योजनाओं से वंचित लोगों को चिह्नित करने के निर्देश:गयाजी में लाभार्थी सम्मेलन, मंत्री ने कहा- समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है लाभ

Aug 27, 2025 - 20:30
 0  0
योजनाओं से वंचित लोगों को चिह्नित करने के निर्देश:गयाजी में लाभार्थी सम्मेलन, मंत्री ने कहा- समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है लाभ
बिहार के गया में वार्ड संख्या-44 में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को जोड़ना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना अंत्योदय की भावना है। जो पात्र लाभार्थी अभी तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर जोड़ा जाएगा। शिविर लगाकर वंचित लोगों की पहचान करें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन योजना और छात्रवृत्ति योजना समेत अन्य योजनाओं से कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण किया जाएगा। डॉ. कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड और पंचायत में शिविर लगाकर वंचित लोगों की पहचान करें। कार्यक्रम में बसंत परमार, विकास कुमार, नीरज निश्चल, देवानंद पासवान, धीरेंद्र धीरू, वीरेंद्र राउत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News