युवक ने बिजली पोल से उतरकर भाई पर चलाया चाकू:बांका में सुसाइड करने की दे रहा था धमकी, परिजन के समझाने पर उतरा था नीचे

Dec 3, 2025 - 13:30
 0  0
युवक ने बिजली पोल से उतरकर भाई पर चलाया चाकू:बांका में सुसाइड करने की दे रहा था धमकी, परिजन के समझाने पर उतरा था नीचे
बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार कि देर शाम एक सनकी युवक की हरकतों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हड़हार पंचायत के पंजर पट्टा गांव निवासी सनकी युवक सुभाष कुमार तांती पुणे से मजदूरी का काम घर आने के बाद अचानक परिजनों से विवाद करने लगा। घर लौटते ही वह पत्नी और परिवार वालों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर सुभाष अचानक 11 हजार वोल्ट वाले बिजली तार के पोल के लोहे के रॉड पर चढ़ गया और बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।यह देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए लगातार उसे नीचे उतरने की विनती करते रहे। बांस के सहारे उसे नीचे लाने की कोशिश भी की गई, लेकिन सुभाष किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। परिजन पोल से नीचे उतरवाने में हुए सफल इसी बीच उसका चचेरा भाई सुनील कुमार तांती मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत और ईंट-पत्थर फेंककर ध्यान भटकाने के बाद परिजन उसे किसी तरह बिजली पोल से नीचे उतारने में सफल हुए। लेकिन घटना यहीं खत्म नहीं हुई। नीचे उतरते ही सुभाष और अधिक उग्र हो गया तथा मौके पर मौजूद लोगों पर चाकू लेकर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। यह देखकर मौके पर उपस्थित लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे। चचेरे भाई के पेट में मारा गोली इसी दौरान भागने के क्रम में उसका चचेरा भाई सुनील जमीन पर गिर पड़ा। सनकी सुभाष ने मौके का फायदा उठाते हुए सुनील के पेट में चाकू से हमला कर दिया।जिसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।शोर मचने पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सनकी सुभाष वहां से फरार हो चुका था। परिजनों ने तुरंत घायल सुनील को कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर नितेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार सुभाष पुणे में मजदूरी करता था और मंगलवार को ही घर लौटा था। लौटने के बाद से ही वह बेकाबू व्यवहार करते हुए लगातार विवाद और गाली-गलौज कर रहा था। साथ ही मारपीट भी करने लगा।परिजनों ने बताया सुभाष सनकी टाइप का है।घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News