मोतिहारी में यूपी का शराब तस्कर गिरफ्तार:किराए के घर से अंग्रेजी शराब और बाइक बरामद, नेटवर्क में शामिल लोगों की तलाश जारी

Nov 19, 2025 - 10:30
 0  0
मोतिहारी में यूपी का शराब तस्कर गिरफ्तार:किराए के घर से अंग्रेजी शराब और बाइक बरामद, नेटवर्क में शामिल लोगों की तलाश जारी
मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। छतौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ा बरियारपुर स्थित एक किराए के आवासीय घर में लंबे समय से शराब की तस्करी चल रही है। छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी का शराब तस्कर आशीष जायसवाल इस घर से अवैध शराब का भंडारण और सप्लाई कर रहा है। किराए के घर से शराब की बोतलें बरामद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई। पुलिस टीम जब बड़ा बरियारपुर स्थित आशीष जायसवाल के किराए के घर पहुंची, तो वहां तलाशी ली गई। इस दौरान कमरे के अंदर बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक बाइक भी जब्त की गई और मौके से आशीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आशीष ने स्वीकार किया है कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लाकर मोतिहारी और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी पुलिस को आशंका है कि इस अवैध कारोबार में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए मोतिहारी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और किसी भी कीमत पर शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News