मोतिहारी में बाइक चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार:पुलिस ने 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, आरोपी को कस्टडी में भेजा

Nov 18, 2025 - 15:30
 0  0
मोतिहारी में बाइक चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार:पुलिस ने 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, आरोपी को कस्टडी में भेजा
मोतिहारी में हरसिद्धि थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलीप कुमार अपने गिरोह के साथ हरसिद्धि थाना क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने एसपी को जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इलाके में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेक्षण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन जानकारियों के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में एक अलग मामला दर्ज बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि पूरे गैंग का सफाया किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News