मुजफ्फरपुर में STF ने पकड़ी 6 करोड़ रुपए की हेरोइन:महिला समेत 2 तस्कर अरेस्ट; मणिपुर से यूपी तक नेटवर्क, मोतिहारी जेल से हो रही थी तस्करी की मॉनिटरिंग

Nov 18, 2025 - 16:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में STF ने पकड़ी 6 करोड़ रुपए की हेरोइन:महिला समेत 2 तस्कर अरेस्ट; मणिपुर से यूपी तक नेटवर्क, मोतिहारी जेल से हो रही थी तस्करी की मॉनिटरिंग
बिहार STF और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से 1.016 किलो हेरोइन के साथ 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत सरकारी दर के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई सोमवार देर शाम पुलिस की गोपनीय सूचना पर आधारित थी। STF नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध हेरोइन लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से अहियापुर के बैरिया बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं। सूचना को सत्य पाते हुए मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी सुशील कुमार ने तुरंत सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-02 विनीता सिन्हा और अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के साथ एक स्पेशल टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने रणनीति बनाकर बैरिया बस स्टैंड के पास घेराबंदी की और महिला समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के रहने वाले हैं। इनमें पूर्वी चंपारण के चिरैला थाना क्षेत्र के घरहरवा गांव का रहने वाला राजेश्वर पंडित और नकरदेई थाना क्षेत्र के भवानीपुर बाजार की रहने वाली पूनम देवी शामिल है। पुलिस ने दोनों के पास से 1.016 किलो हेरोइन, दो मोबाइल बरामद किए हैं। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि बरामद हेरोइन मणिपुर से लाई गई थी इसे उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी थी। इसकी पूरी व्यवस्था मोतिहारी जेल में बंद तस्कर हरिनाथ राय की ओर से की जा रही थी। हरिनाथ राय NDPS एक्ट के एक पुराने केस में जेल में बंद है, लेकिन मोबाइल के जरिए सप्लाई चेन को नियंत्रित कर रहा था। तस्करों के बयान से पता चला है कि वो इस खेप का 'मास्टर माइंड' है। छह तस्कर नामजद, बिहार, यूपी और मणिपुर से जुड़े तार STF और जिला पुलिस टीम ने इस पूरे नेटवर्क में कुल छह लोगों को नामजद किया है। इनमें मणिपुर और उत्तर प्रदेश के एक-एक जबकि चार आरोपी बिहार के शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर इनमें शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये नेटवर्क मणिपुर बिहार यूपी के तस्करी रूट पर काम करता था। महिला तस्कर का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार पूनम देवी पहले भी NDPS के मामले में जेल जा चुकी है। उस पर नकरदेई थाना कांड संख्या 43/25 (धारा 8C/21B/29 NDPS Act) में कार्रवाई की गई थी। वो लगातार तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रही है।घटना के संबंध में अहियापुर थाना में कांड संख्या 1569/25 दर्ज किया गया है। STF और जिला पुलिस अब तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज, मोबाइल कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और कनेक्शन नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। सीटी एसपी बोले- बरामद खेप बड़े इंटरस्टेट का हिस्सा है सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। बरामद की गई हेरोइन की खेप एक बड़े इंटरस्टेट नेटवर्क का हिस्सा है। बरामद हीरोइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका कीमत करीब 6 करोड़ है । आगे भी कई खुलासे होने की संभावना है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बैरिया बस स्टैंड में दो तस्कर बस पकड़ने पहुंचे हैं। इसके बाद एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें नगर डीएसपी 2 विनीता सिन्हा अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News