मुजफ्फरपुर में शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मध निषेध थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात सरैया थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी। पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप वैन और एक अल्टो कार से 86 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। भूसे की आड़ में छिपा कर रखी गई थी शराब पुलिस के अनुसार शराब की खेप पिकअप वैन में भूसे के बोरे के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी। साथ ही अल्टो कार में भी कार्टन लोड किए गए थे। दोनों गाड़ियों को बघनगरी गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। बरामद शराब सैल इन चंडीगढ़ निर्मित बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वैशाली के पिंटू कुमार, विवेक कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिकअप और अल्टो में शराब लोड कर वैशाली से मुजफ्फरपुर ला रहे थे। यहां डिलीवरी देने की योजना थी, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मध निषेध थाना की पुलिस फिलहाल इस खेप के पीछे शामिल मुख्य कारोबारी की पहचान में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क का खाका खंगाला जा रहा है। मध-निषेध थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली से बड़ी मात्रा में शराब की खेप आ रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम को भेजा गया और बघनगरी गांव में छापेमारी कर शराब की खेप के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।