मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ का शराब गोदाम से जब्त:तुर्की थाना क्षेत्र में विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद; पांच गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Oct 3, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ का शराब गोदाम से जब्त:तुर्की थाना क्षेत्र में विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद; पांच गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की थाना क्षेत्र में एक बड़े गोदाम पर छापेमारी कर लगभग एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि क्षेत्र के इस गोदाम में भारी मात्रा में शराब की अवैध खेप रखी गई है। छापेमारी के दौरान गोदाम से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई। मौके पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की और पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। उत्पाद विभाग के एसपी बोले- चुनाव से पहले ये कार्रवाई जरूरी उत्पाद अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि त्योहार और चुनाव से पहले यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। दीपक कुमार ने आगे कहा कि बरामद शराब के संचालक की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को उजागर करने में मदद करेगी। स्थानीय प्रशासन इस अभियान को लगातार मॉनिटर कर रहा है और पूरे जिले में शराब की अवैध सप्लाई रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से काफी संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अवैध शराब की सप्लाई पर लगाम लगने से त्योहार और चुनाव के समय हो सकने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम कम होंगे। इस मामले में जल्द ही और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद शराब के पीछे कौन से गिरोह और नेटवर्क हैं, यह जांच के बाद सामने आएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब की तस्करी पर सख्त संदेश गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News