मुखिया हत्याकांड में नामजद आरोपी सहित तीन गिरफ्तार:पिपरिया पुलिस ने हथियार किए बरामद, अपराध की बना रहे थे योजना

Nov 23, 2025 - 12:30
 0  0
मुखिया हत्याकांड में नामजद आरोपी सहित तीन गिरफ्तार:पिपरिया पुलिस ने हथियार किए बरामद, अपराध की बना रहे थे योजना
लखीसराय की पिपरिया थाना पुलिस ने वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह सहित दोहरे हत्याकांड के फरार नामजद आरोपी माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप और शिवम कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वलीपुर स्थित पुस्तकालय के पीछे एक अर्धनिर्मित घर के आगे बथान की फूस की झोपड़ी में मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपी माधव कुमार, अपने साथी को गोली मारने का नामजद आरोपी शिवम कुमार और एक अन्य व्यक्ति बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने माधव कुमार, शिवम कुमार और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। देसी कट्टा, पिस्टल और 11 गोलियां बरामद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 11 गोलियां बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि माधव कुमार वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमा और चंदन कुमार की हत्या के मामले में लाइनर की भूमिका में था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। माधव कुमार शराब तस्करी में भी संलिप्त था और कई अन्य मामलों में भी वांछित था। शिवम कुमार अपने ही एक साथी को गोली मारने के मामले में नामजद आरोपी है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, ये तीनों एक साथ बैठकर किसी नई आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा एसपी ने इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह टीम दियारा क्षेत्र में लगातार अपराधों की रोकथाम और मामलों के निपटारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शिवम कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार टून, एएसआई भोला ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News