मुखिया के भाई समेत 2 लोगों का नालंदा में अपहरण:एक घंटे में पुलिस ने मुक्त कराया; दो किडनैपर अरेस्ट, बोले- दिवाली में पैसे नहीं थे, इसलिए उठाया
नालंदा में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हुसैन पंचायत के मुखिया के भाई समेत दो लोगों का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को सकुशल बरामद करते हुए दो किडनैपर को अरेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक, किडनैपिंग की सूचना के एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों लोगों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। उधर, पकड़े जाने के बाद दोनों अपराधियों ने कहा कि उनके पास दिवाली खर्च को पैसे नहीं थे, सोचा कि मुखिया पैसे वाला है, इसलिए किडनैप कर फिरौती मांगेंगे। नालंदा पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, बुधवार की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर सरमेरा थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद की ओर से ये सूचना दी गई कि हुसैन पंचायत के मुखिया के भाई समेत दो व्यक्तियों को हुसैना मोड़ के पास से अपहरण कर पटना जिला के तरफ भागने की सूचना मिली है। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष सरमेरा एवं सर्किल इंस्पेक्टर अस्थावां जो केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ सरमेरा थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रहे थे। वे अलर्ट हो गए। दियारा में दोनों लोगों को किडनैप कर रखा गया था जिन दो लोगों का अपहरण किया गया और जिस रास्ते ले जाया गया, उधर पुलिस ने छापेमारी कर तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान सरमेरा-मोकामा रोड से सदहा गांव से नौवाडीहा जाने वाली सड़क के पास दियारा में सुनसान इलाके से दोनों लोगों को बरामद कर लिया गया। इस दौरान दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। अन्य दो आरोपी अंधेरे और पानी लगे खेत का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पूछताछ में किडनैप किए गए हुसैना गांव के रहने वाले साहिल राज और श्रीराम कुमार ने बताया कि हम दोनों सरमेरा स्थित दुकान बंद कर बुलेट से अपने घर जा रहे थे। तभी स्कॉर्पियो सवार लोगों ने हुसैना मोड़ के पास से उनका अपहरण कर लिया। इस मामले में हुसैना के मुखिया ओंकार कुमार ने सरमेरा थाना में तीन नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ हत्या और फिरौती की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के पास से पीड़ितों के मोबाइल और सोने की अंगूठी भी बरामद गिरफ्तार अपहरणकर्ता शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक गांव के रहने वाले महेंद्र साव के बेटे नीतीश कुमार एवं पटना जिला के घोसबरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव के रहने वाले चानो मांझी का बेटा रंजीत मांझी है। अपहरणकर्ताओं के पास से किडनैप किए गए दोनों लोगों के मोबाइल और सोने की अंगूठी बरामद की गई है। छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अस्थावां, सरमेरा थानाध्यक्ष एवं सीआईएफ 552 बी/608 की प्लाटून शामिल रही। अपराधी बोले- दिवाली में पैसे नहीं थे, इसलिए किडनैप किया थानाध्यक्ष सरमेरा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को लगा कि मुखिया का भाई पैसे वाला है। फिरौती की रकम से दीपावली का पर्व अच्छे से कट जाएगा। इसलिए अपराधियों ने पहले रेकी की। फिर बहाने से हुसैना मोड़ पर बुलेट को रुकवाया और मारपीट कर दोनों को स्कॉर्पियों में बैठा लिया। उन्होंने बताया कि जब भाग रहे थे, तो आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और पुलिस समेत गांव के मुखिया को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और एक घंटे के अंदर अपराधियों को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल, पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0