मीरगंज में दो रेडियोग्राफी मशीनों की चोरी का मामला:कबाड़ कह कर बेंच रहे थे, चार आरोपी गिरफ्तार

Oct 11, 2025 - 00:30
 0  0
मीरगंज में दो रेडियोग्राफी मशीनों की चोरी का मामला:कबाड़ कह कर बेंच रहे थे, चार आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के मीरगंज स्थित भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) गैस प्लांट से दो रेडियोएक्टिव रेडियोग्राफी मशीनें चोरी होने से हड़कंप मच गया। मशीनों में खतरनाक विकिरण उत्सर्जित करने वाले रेडियोएक्टिव आइसोटोप मौजूद होने के कारण यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की और 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि चार आरोपियों - दिनेश शर्मा, विनय शर्मा, प्रिंस कुमार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की गई दोनों मशीनें बरामद कर ली गई हैं। जांच में पता चला कि आरोपी प्लांट में काम करने वाले ठेका मजदूरों से जुड़े थे और उन्होंने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पहले से जुटा रखी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी मशीनों में मौजूद रेडियोएक्टिव तत्वों की खतरनाक प्रकृति से अनजान थे और इन्हें कबाड़ समझकर बेचने की कोशिश कर रहे थे। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) की एक विशेष टीम ने भी पुलिस की मदद की। बरामद मशीनों को BARC की निगरानी में सुरक्षित कर दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News