मिथिला हाट छठ घाट पर मतदाता जागरूकता:सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र, प्रेक्षक भी रहे उपस्थित

Oct 27, 2025 - 20:30
 0  0
मिथिला हाट छठ घाट पर मतदाता जागरूकता:सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र, प्रेक्षक भी रहे उपस्थित
मधुबनी जिले के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट के छठ घाट पर सोमवार को मतदाता जागरूकता का अनूठा आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव और आस्था के महापर्व छठ के संगम पर यह दृश्य देखने को मिला। जिले के स्वीप कार्यक्रम के तहत लगाए गए मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट, हैंड सेल्फी फ्रेम और स्टैंडिंग बैनर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।छठव्रतियों और अन्य आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी लेकर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों से आए जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक सहित अन्य प्रेक्षक भी उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि छठ पर्व में श्रद्धा और आस्था के साथ लोकतंत्र का संदेश जोड़ना जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जोर दिया कि मतदाता जागरूकता की यह पहल तभी सफल होगी जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आएगा। मधुबनी जिला इस बार शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प ले चुका है।इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडलाधिकारी कुमार गौरव, सूचना जनसंपर्क सह स्वीप/मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार, एनडीसी विजय कुमार, एडीएसएस नितेश पाठक सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित यह पहल छठ पूजा के दौरान लोकतंत्र का संदेश देने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News