महेशखूंट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग:लोग मानसी-खगड़िया जाने को मजबूर, यात्री बोले - कब मिलेगा न्याय

Nov 25, 2025 - 13:30
 0  0
महेशखूंट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग:लोग मानसी-खगड़िया जाने को मजबूर, यात्री बोले - कब मिलेगा न्याय
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महेशखूंट रेलवे स्टेशन में विकास की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन एक बुनियादी सुविधा- एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव- अब भी यात्रियों के लिए सपना ही बनी हुई है। बिहार से बाहर जाने या आने वाले यात्रियों को पास के मानसी या खगड़िया स्टेशन तक जाना पड़ता है, जिससे उनका कीमती समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कहां- समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे को इस रूट से अच्छी-खासी आमदनी होती है, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं देने में कंजूसी की जा रही है। महेशखूंट स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अविनाश कुमार, रोशन कुमार, रुबिका प्रवीण और साधना कुमारी जैसे सैकड़ों यात्रियों को बिहार से बाहर जाने या आने के लिए या तो मानसी स्टेशन जाना पड़ता है या खगड़िया। इस अतिरिक्त यात्रा में न केवल उनका कीमती समय बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों और समिति ने कई बार उठाई मांग इस समस्या को लेकर स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिए गए हैं। बिहार पूर्व रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में भी स्टेशन अध्यक्ष को कई बार ज्ञापन सौंपे गए हैं। लेकिन, अफसोस की बात है कि अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है और जनप्रतिनिधियों के वादे सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गए हैं। ऐसे में स्थानीय यात्री खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News