मलय डैम में नाव संचालक व सैलानी के बीच मारपीट, पांच घायल
सतबरवा. मुरमा मलय डैम में वोटिंग को लेकर नाव संचालक व पर्यटकों के बीच गुरुवार की शाम मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. इनमें तीन पर्यटक तथा दो वोट संचालक शामिल हैं. घायलों को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि कसियाडीह गांव से मथुरा मिस्त्री के दो पुत्र व एक दामाद मलय डैम में वोटिंग के लिए गये थे. नाव संचालक ने पांच लोग को घुमाने के लिए 750 रुपये मांगे. उनलोगों ने अधिक किराया लेने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर नाव संचालक व पर्यटकों के बीच विवाद शुरू हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में नाव संचालक सुनील सिंह व चिंटू सिंह गड्ढे में गिर गये जिसके कारण चिंटू सिंह का हाथ फैक्चर हो गया, जबकि सुनील के सिर में चोट लगी. इधर वोटिंग करने गये मथुरा मिस्त्री के दोनों बेटे व दामाद घायल हो गये. घटना के बाद डैम पर अफरा तफरी मच गयी. जबकि चार चक्का गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने घटना की पुष्टि की. सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि मलय डैम में वोटिंग को लेकर वोट संचालक और घूमने आये लोगों के बीच मारपीट हुई है.इसमें लोग पांच जख्मी हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मलय डैम में नाव संचालक व सैलानी के बीच मारपीट, पांच घायल appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0