मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में अस्पताल का स्वच्छ वातावरण होता है सहायक

Dec 16, 2025 - 18:30
 0  0
मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में अस्पताल का स्वच्छ वातावरण होता है सहायक

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी औरंगाबाद ग्रामीण. डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता व मरीजों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की. डीएम ओपीडी कक्ष पहुंचीं, वहां मरीजों से बातचीत कर इलाज की स्थिति, दवा वितरण व चिकित्सकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि उन्हें समय पर डॉक्टर मिल रहे हैं और दवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसके बाद इमरजेंसी, महिला, पुरुष, शिशु वार्ड व प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थिति, बेड की व्यवस्था, साफ-सफाई और नर्सिंग स्टाफ की कार्यशैली का भी अवलोकन किया. मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित सदर अस्पताल परिसर में बने नौ मंजिला भवन का भी निरीक्षण किया. डीएम ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया और कहा कि अस्पताल में स्वच्छ वातावरण मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होता है. उन्होंने निर्देश दिया कि साफ-सफाई की व्यवस्था इसी प्रकार नियमित बनी रहनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर का भी जायजा लिया, जहां आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को बेहतर और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवा देना प्रशासन की प्राथमिकता है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. अस्पताल प्रशासन ने डीएम को बताया कि सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है और मातृत्व सुरक्षा अभियान, टीकाकरण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है. इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए निरंतर प्रयास किये जायें. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सदर अस्पताल में गुटखा खाकर इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ इलाज में लापरवाही बरतने पर मरीजों से बहस हुई थी. अभी तक इस पर भी कोई कार्रवाई नही की गई है. अक्सर सदर अस्पताल कुछ न कुछ कारणों से विवादों में रहता है. बेहतर सुविधा देने का आदेश तो दिया जाता है, लेकिन कोई सुधार नही की जाती है. अगर सदर अस्पताल में सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाए तो जिले के एक भी मरीजों को निजी क्लिनिकों का दरवाजा नही खटखटाना पड़ेगा. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा, डीपीएम अनवर आलम, उपाधीक्षक डॉ अरबिंद कुमार सिंह, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह, प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला सहित अन्य लोग मौजूद थे. प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. व्यवस्था में कोई कमी नही दिखी. उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की. सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय के अनुसार ड्यूटी व मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया. सदर अस्पताल आनेवाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में अस्पताल का स्वच्छ वातावरण होता है सहायक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief