मधुबनी DM ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया इंस्पेक्शन:आधुनिक बस स्टैंड और ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का जायजा लेकर दिए निर्देश

Dec 11, 2025 - 01:30
 0  0
मधुबनी DM ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया इंस्पेक्शन:आधुनिक बस स्टैंड और ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का जायजा लेकर दिए निर्देश
मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बुधवार को शहर में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड और नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और गुणवत्तापूर्ण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आधुनिक बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ने बताया कि योजना के डिजाइन का एनआईटी पटना द्वारा सत्यापन कर लिया गया है। इसे मुख्यालय में स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति मिलते ही कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना प्राथमिकता होनी चाहिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्यालय के साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने जोर दिया कि कार्य प्रारंभ होने के बाद उसे तेजी, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण से यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी और नगर के यातायात प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी। नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया इसके बाद, जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक की संरचना, सुरक्षा मानकों और संचालन व्यवस्था का जायजा लिया तथा जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महत्वपूर्ण योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, परियोजना निदेशक, उप-परियोजना निदेशक, संवेदक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इन महत्वपूर्ण योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र इनका लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News