मंदार नगरी में शंकराचार्य का ऐलान:सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े करेंगे, गौ माता को राष्ट्र माता बनाने की मांग
बांका के बौंसी प्रखंड स्थित पवित्र मंदार मसूदन नगरी में रविवार को पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। संध्या समय आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सीटों पर गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकालकर सनातनियों से अपील की कि वे ऐसे प्रत्याशियों को ही वोट दें, जो गौ माता की रक्षा के प्रति स्पष्ट संकल्पित हों। “गौ माता की रक्षा, सनातन धर्म की आधारशिला” सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा, “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है, जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था ही नहीं, समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है। अब समय आ गया है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को जन आंदोलन का रूप दिया जाए।” उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर वे दिल्ली में विभिन्न राष्ट्रीय दलों से भी मिले थे और लोकसभा में रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया था, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। “राजनीतिक दलों की चुप्पी और उदासीनता को देखते हुए, मजबूरी में हमने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया,” उन्होंने कहा। प्रत्याशियों की सूची नामांकन के बाद शंकराचार्य ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की सूची औपचारिक रूप से जारी की जाएगी। उन्होंने सनातनी हिंदुओं से अपील की कि वे उन्हीं उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें, जो गौ माता की रक्षा और उसे राष्ट्र माता घोषित कराने के मुद्दे पर प्रतिबद्ध हों। भक्तों में उत्साह कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने शंकराचार्य के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना। उनके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने कहा कि बिहार में यह आंदोलन सनातनी समाज को नई राजनीतिक दिशा देगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0