भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर बाजार में पुलिस ने कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक मिठाई दुकान से अवैध हथियार बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दुकानदार फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया निवासी गुड्डू यादव और गौसगंज निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए।फरार दुकानदार की पहचान सलेमपुर निवासी अमरनाथ यादव के रूप में हुई है। मिठाई दुकान में अवैध हथियार छिपाकर रखने की सूचना पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरनाथ यादव की मिठाई दुकान में अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष वर्षा रानी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान मिठाई के डिब्बों के बीच छिपाकर रखी गई, पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार गुड्डू यादव मिठाई दुकानदार अमरनाथ यादव का भांजा है और हाल में सलेमपुर में ही रह रहा था। मौके पर मौजूद गुड्डू और आशीष को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दुकानदार अमरनाथ यादव की संलिप्तता सामने आई है। मामले में दरोगा सुमित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुल तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है। फिलहाल पुलिस फरार अमरनाथ यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।