भोजपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनीपुर गांव में 2 अप्रैल 2024 को हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। एसपी राज के निर्देश पर बनी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो थाना क्षेत्रों के पांच आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की।
कुर्की की यह कार्रवाई रघुनीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव, नीतीश यादव, सुरेश यादव और संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव टोला निवासी बीर बहादुर यादव, तेज बहादुर यादव के घरों पर की गई। सभी आरोपी चर्चित हत्याकांड में नामजद हैं। घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पहले इश्तेहार, अब कुर्की पुलिस ने इससे पहले सभी आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया था। बावजूद इसके किसी ने कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बाद कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त कर यह कठोर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भोजपुर एसपी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दरोगा नीतीश कुमार और अंचल राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे। हत्या के बाद इलाके में फैली थी सनसनी 2 अप्रैल 2024 को रघुनीपुर गांव के बधार में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े रामाधार यादव और उनके पुत्र मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर मुठभेड़ में विनोद यादव और जज यादव को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मनीष यादव को बाद में पकड़ा गया। इस दोहरे हत्याकांड में 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए थे। हत्या और मुठभेड़ को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बना रही है।