भोजपुर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर:SIS सिक्योरिटी में दो पदों पर होगी बंपर बहाली, कृषि भवन कैंपस में लगेगा जॉब कैंप

Nov 22, 2025 - 06:30
 0  0
भोजपुर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर:SIS सिक्योरिटी में दो पदों पर होगी बंपर बहाली, कृषि भवन कैंपस में लगेगा जॉब कैंप
भोजपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है । जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन,आरा कैंपस में संपर्क कर सकते है । यह जॉब कैंप 22 नवंबर दिन शनिवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर,आरा में निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट कैंपस में चयन करेंगी । यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। जॉब कैम्प में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है । इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी SIS सिक्योरिटी,भोजपुर में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी । जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले । कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी । कैंपस चयन के बाद कंपनी की ओर से इस कैम्प में 19 साल से 40 साल तक के पुरुष बेरोजगारों को सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर पद के लिए होनहार युवाओं को ऑन स्पॉट रोजगार मिलेगा । इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का फोटो,बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है । कम्पनी विवरणी निम्न प्रकार है :- कम्पनी का नाम:– SIS सिक्योरिटी पद :-- सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर शैक्षणिक योग्यता:- न्यूनतम 10 वीं,12 वीं व स्नातक पास सैलरी :–18000–20000 उम्र :-- 19 वर्ष से 40 वर्ष तक आवेदक :-- पुरुष स्थान :–जिला नियोजनालय,कृषि भवन कैंपस,आरा समय:--सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नही हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है । साथ ही जिला नियोजनालय,भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का फायदा ले सकते है । जॉब कैम्प में प्रवेश निशुल्क है । जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका ई पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News