भागलपुर में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर:किसान की मौत, पत्नी बोली- बेटी की शादी की बात चल रही थी, अब हमारा क्या होगा

Oct 13, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर:किसान की मौत, पत्नी बोली- बेटी की शादी की बात चल रही थी, अब हमारा क्या होगा
भागलपुर में सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बांका जिले के मीरनगर निवासी टिंकू कुमार यादव(42) के तौर पर हुई है। घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के पास की है। इलाज के दौरान तोड़ा दम परिजनों ने बताया कि टिंकू यादव अपनी बाइक से गोराडीह बाजार जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। घायल को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। सात घंटे तक बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद बरारी थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पूरा परिवार सदमे में हैं। मृतक की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि चार बेटी और एक बेटा। बड़ी बेटी की शादी के लिए बात चल रही थी। अगले साल शादी करने की योजना था। अब परिवार का क्या होगा, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News