भागलपुर में 2 गुट आपस में भिड़े, चले लाठी-डंडे:दिव्यांग समेत चार लोग घायल, एक-दूसरे पर मोटर चोरी करने का लगाया आरोप

Aug 3, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में 2 गुट आपस में भिड़े, चले लाठी-डंडे:दिव्यांग समेत चार लोग घायल, एक-दूसरे पर मोटर चोरी करने का लगाया आरोप
भागलपुर में मोटर चोरी का आरोप लगाकर 2 गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दिव्यांग समेत चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एडमिट कराया गया है। घायल की पहचान एक पक्ष से मोहम्मद सलीम और उसके पुत्र अब्दुल सलीम के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे पक्ष से मो. शमशेर और दिव्यांग निसार आलम शामिल है। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गांव की है। पता तोड़ने गया था, चोरी का आरोप लगा दिया मोहम्मद सलीम ने कहा कि देर रात से मोहम्मद शमशेर मेरा मोटर चोरी करने के लिए आया था। विरोध करने पर गाली- गलौज करने लगा। अपने साथियों के साथ मिलकर मुझे मारा। वहीं, दूसरे पक्ष के मोहम्मद शमशेर ने कहा कि पशु के लिए के पत्ता तोड़ने गया था। उसने मोटर चोरी का आरोप लगा दिया। इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News