बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षक पूर्व के प्रश्न पत्रों का विद्यार्थियों को करायें अभ्यास : डीसी

Jan 21, 2026 - 18:30
 0  0
बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षक पूर्व के प्रश्न पत्रों का विद्यार्थियों को करायें अभ्यास : डीसी

संवाददाता, पाकुड़. जिले में कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा-2026 में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए डीसी मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें सभी बीइइओ, बीपीओ, प्रधानाध्यापकों, बीएड प्रशिक्षु, बीआरपी-सीआरपी शामिल हुए. इस दौरान डीसी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम केवल किसी एक विद्यालय या प्रखंड तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह पूरे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी व शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि जिले का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर हो. उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षक विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास करायें. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर विशेष फोकस किया जाए व पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन अभ्यास कराया जाए. कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद प्रत्येक विद्यालयों में प्रश्नपत्रों की आपसी समीक्षा व चर्चा अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों की कमजोरियों को समय रहते दूर किया जा सके. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति अनुशासित दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करें. मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए हो, समय की बर्बादी किसी भी स्थिति में न हो. कठिन विषयों और अध्यायों पर विशेष ध्यान देने, आसान प्रश्नों को पहले हल करने तथा उत्तर पुस्तिका में साफ-सुथरी और स्पष्ट लेखन शैली अपनाने पर भी जोर दिया. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि मेहनत, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है. परीक्षा से डरने के बजाय योजनाबद्ध तैयारी के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षक पूर्व के प्रश्न पत्रों का विद्यार्थियों को करायें अभ्यास : डीसी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief