बेला में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला:प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, लड़की ने कहा- अपनी मर्जी से घर छोड़ा

Nov 20, 2025 - 04:30
 0  0
बेला में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला:प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, लड़की ने कहा- अपनी मर्जी से घर छोड़ा
सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है, जिससे पुलिस की जांच और तेज हो गई है। परिजनों के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई। ग्रामीणों ने बिष्णुपुर गांव के पिंटू कुमार, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता और ललिता देवी पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया है। परिजनों की शिकायत पर 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, लड़की अब तक नहीं मिली है, जिससे परिवार चिंतित है। इसी बीच, बुधवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें नाबालिग लड़की एक युवक के साथ दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है और लड़के के परिवार को परेशान न किया जाए। इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले के अनुसंधानकर्ता बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, प्रेमी जोड़ा अभी तक नहीं मिला है। लड़के के परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News