बेलदौर का CM नीतीश ने किया दौरा:519 करोड़ की 256 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

Sep 25, 2025 - 16:30
 0  0
बेलदौर का CM नीतीश ने किया दौरा:519 करोड़ की 256 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बेलदौर प्रखंड के पनसलवा इंटर हाई स्कूल का दौरा किया। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 519 करोड़ 66 लाख रुपए की 256 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और महिला रोजगार योजना की जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि, साइकिल योजना और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर भी चर्चा की गई। जदयू जिला महासचिव नासिर इकबाल ने कहा कि यह यात्रा खगड़िया के विकास को नई दिशा देगी। विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने इस कार्यक्रम को जिले के सामाजिक और राजनीतिक इतिहास में अहम बताया। कार्यक्रम में जदयू के पदाधिकारी डॉ रवि कुमार, मायाराम मंडल, आयुष कुमार उर्फ राजा सहित हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News