बेतिया NH पर युवक पिस्टल के साथ अरेस्ट:बाइक चेकिंग में डिक्की से हथियार बरामद; 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

Oct 29, 2025 - 16:30
 0  0
बेतिया NH पर युवक पिस्टल के साथ अरेस्ट:बाइक चेकिंग में डिक्की से हथियार बरामद; 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
मझौलिया पुलिस ने बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाईवे स्थित श्रीपुर चौक के पास वाहन जांच के दौरान एक युवक को देशी पिस्टल के साथ अरेस्ट किया है। हालांकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार, पुलिस की सक्रियता से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई है। पुलिस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम एनएच-727 पर नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की तलाशी में बाइक की डिक्की से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से बाइक चालक शाहनवाज हुसैन उर्फ फरमान को गिरफ्तार कर लिया। शाहनवाज सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस अब उनकी पहचान और संभावित ठिकानों का पता लगाने में जुटी है। गिरफ्तार युवक शाहनवाज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस को गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। थानाध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि बरामद पिस्टल और पकड़े गए युवक का संबंध किसी स्थानीय आपराधिक गिरोह या अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क से हो सकता है। पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है। इसके लिए मझौलिया, सुगौली और आसपास के थानों से समन्वय कर छापेमारी की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में एनएच-727 मार्ग पर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News