बेगूसराय में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल क्रिकेट प्रतियोगिता:तीसरे दिन तिरहुत ने पटना और दरभंगा ने भागलपुर को हराया; अमरकांत, अरुणेश मैन ऑफ द मैच

Dec 17, 2025 - 19:30
 0  0
बेगूसराय में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल क्रिकेट प्रतियोगिता:तीसरे दिन तिरहुत ने पटना और दरभंगा ने भागलपुर को हराया; अमरकांत, अरुणेश मैन ऑफ द मैच
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार एवं बेगूसराय जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच गांधी स्टेडियम में खेला गया। आज का पहला मैच पटना और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया। जिसमें तिरहुत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तिरहुत प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर बनाया। तिरहुत की ओर से रुद्रांश ने 21 बॉल में 22 रन एवं देव ने 14 बॉल में 15 रन बनाया। पटना प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और आयुष राज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया। पटना प्रमंडल की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पटना की ओर से आयुष ने 26 बॉल में 47 रन एवं कुमार रोचक ने 16 बॉल में मात्र 11 रन बनाया। तिरहुत की ओर से अमरकांत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिया वहीं बिलाल साह ने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया। तिरहुत के अमरकांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में दरभंगा प्रमंडल ने भागलपुर को 7 विकेट से हराया। आज का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा। भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया। भागलपुर की ओर से अमृत राज ने 43 बॉल में 46 रन एवं युवराज ने 12 बॉल में नाबाद रहते हुए 19 रन बनाया। दरभंगा प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिरजू ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, अर्चित ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती गेंदबाज बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत धीमी रही और एक समय उसका स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट खोकर मात्र 31 रन था। लेकिन अचानक ही मैच ने मोड़ लिया और दरभंगा की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.1 ओवर में विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। दरभंगा की ओर से अरुणेश ने 12 बॉल में 34 रन एवं आदित्य ने 17 बॉल में 34 रन बनाया। भागलपुर की ओर से विशाल ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया वहीँ कृष्णा ने 2 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। दरभंगा के अरुणेश को मैन ऑफ़ द मैच मिला। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि आज हर खेल में खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है जो खेल के लिये शुभ संकेत है। खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है, लेकिन सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊंचाई पर पहुंच पाना आसान नहीं है। सरकार एवं विभिन्न खेल संगठन खिलाड़ियों के हित में सतत प्रयास करते रहे। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत, क्रिकेटर मुरारी एवं सुमित उपस्थित थे। उद्घोषक थे शिक्षक सुमित कुमार।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News