बेऊर से 15 गैंगस्टर भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट:पटना पुलिस ने चुनाव से पहले की कार्रवाई, तैयार की जा रही है कुख्यातों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के को देखते हुए पटना पुलिस ने बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात गैंगस्टरों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया है। पटना पुलिस ने इन गैंगस्टरों को सूचीबद्ध कर यह कदम उठाया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आशंका थी कि ये गैंगस्टर वर्षों से जेल में रहकर अपने गिरोह के नेटवर्क से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की साजिश रचने की संभावना को देखते हुए इन्हें शिफ्ट किया गया है। पुलिस का उद्देश्य जेल से संचालित होने वाले आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करना है। बेऊर से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजे गए 15 गैंगस्टरों में रवि गोप, राजेश यादव, उमेश यादव, तौसीफ राजा उर्फ बादशाह, नियाज अहमद, शंकर राय, शाहबाज उर्फ बुढ़वा उर्फ शौकत, विजय कांत पांडे उर्फ धन्नू पांडे, रौशन शर्मा, सन्नी डोम, मोनू कुमार, दानिश, मोहम्मद राजा, विजय सहनी और माजिद खान शामिल हैं। यह कार्रवाई तब सामने आई जब हाल ही में पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्रों से निजी स्कूल संचालक और बैंक अधिकारी को धमकी देने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन अपराधियों के तार बेऊर जेल में बंद कुख्यात गिरोहों से जुड़े हुए थे। सभी गैंगस्टरों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।
बेऊर जेल में पटना पुलिस की छापेमारी गुरुवार की सुबह साढ़े 4 बजे एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की, पटना पुलिस की छापेमारी से जेल में बंद कुख्यातों में हड़कंप मच गया। लगभग 3 घंटे की छापेमारी के दौरान पटना पुलिस को जेल से ईयर बड्स और की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया औचक निरीक्षण के दौरान आदर्श कारावास बेऊर जेल में अहले सुबह साढ़े 4 बजे के करीब छापेमारी की गई, इस दौरान जेल में आर्म्स एक्ट, हत्या और रंगदारी मामले में सजा काट रहे कुख्यातों से पूछताछ की गई। विभिन्न सेल में तलाशी के दौरान ईयर बड्स के अलावा की-पैड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इस संबंध में FIR दर्ज कराई गई है। पटना पुलिस की चेतावनी पटना पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में गैंग या गिरोह को जेल में सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग पटना पुलिस की ओर से लगातार की जा रही है। कुख्यातों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पटना पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जेल में नियमित अंतराल के बाद छापेमारी जारी रहेगी और आशंका होने पर जेल में बंद कुख्यातों का स्थानांतरण किया जा सकता है। जिसकी सूची तैयार की जा रही हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0