बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती जनता ठेकेदार का अपना काम बनता है
बिना पानी का बरसात अगर देखना हो तो आइए भगवानपुर के महारानी स्थान में बने मुख्यमंत्री के साथ निश्चय योजना के तथा जल नल की कहानी के ऊपर जहां बूंद बूंद पानी के लिए जनता परेशान और ठेकेदार आराम फरमा रहे हैं ऑपरेटर से बात करने के लिए ऑपरेटर का शिकायत है कि काई बार ठेकेदार को इसके बारे में शिकायत की गई है परंतु फटा हुआ टंकी का अभी तक मर्मती नहीं हुआ है जिसे जनता को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है और टंकी से पानी बहता जा रहा है यह एक विशाल नहीं है प्रश्न है स्थानिया प्रशा सन खस्तौर से वीडियो साहब से कहना है के ठेकेदार को खबर Samasya ka nidan Karen taki जनता को पानी मिल सके उदय उपाध्याय ब्यूरो चीफ न्यूज़ नवादा बिहार से एक रिपोर्ट Samasya ka nidan Karen taki जनता को पानी मिल सके उदय उपाध्याय ब्यूरो चीफ ईमीडिया न्यूज नवादा बिहार से एक रिपोर्टl
What's Your Reaction?






