बीजेपी का डर दिखा-लालू, राबड़ी और तेजस्वी बन गए नेता, झोला ढोते रह गए मुसलमान : शाहनवाज

Sep 27, 2025 - 04:30
 0  0
बीजेपी का डर दिखा-लालू, राबड़ी और तेजस्वी बन गए नेता, झोला ढोते रह गए मुसलमान : शाहनवाज
भास्कर न्यूज|पूर्णिया पूर्णिया के धमदाहा में आयोजित एनडीए की सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजद व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद के एमवाई समीकरण को वाईएम समीकरण बताते कहा कि कांग्रेस व राजद ने हमेशा मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखा कर ठगने का काम किया है। हमारा वोट लेकर लालू, राबड़ी व तेजस्वी नेता बनते रहे और मुस्लिम झोला ढोते रह गए। हमेशा से सीमांचल की जनता को धर्म के नाम पर बांट कर वोट हासिल किया है। लेकिन अब सीमांचल की जनता समझ चुकी है। मुसलमान अब एनडीए के साथ है। पीएम मोदी ने सीमांचल का जितना विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया। इस बार जनता विकास ने नाम पर वोट करेगी। सीमांचल में ओवैसी, राजद या कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। पढ़ें पेज- 24 पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ओवैसी के सीमांचल दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ओवैसी यहां के सांसद नहीं रहे हैं। मैं यहां का सांसद रह चुका हूं। मैं सीमांचल के नस-नस से वाकिफ हूं। सीमांचल की जनता इनकी रग-रग से वाकिफ है। सीमांचल की जनता इस बार विकास के नाम पर वोट करने जा रही है।वह जानती है कि सिर्फ नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी ही सीमांचल का विकास कर सकते हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई बाइलेट्रल मैच नहीं खेला जाएगा। जिस तरह ओलंपिक में इजराइल व फिलिस्तीन आपस में मैच खेलते हैं।सऊदी अरब जो इजराइल को मान्यता देता है वह भी भाग लेता है। उसी तरह आईसीसी के इवेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है। जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त नहीं जाता है तब तक दोनों देश के बीच कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं नहीं खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News