'बिहार को 'कट्टा' नहीं, तप-त्याग से पहचाना जाए':सुपौल में सुप्रिया श्रीनेत बोली- प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है PM

Nov 4, 2025 - 09:30
 0  0
'बिहार को 'कट्टा' नहीं, तप-त्याग से पहचाना जाए':सुपौल में सुप्रिया श्रीनेत बोली- प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है PM
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं और “कनपटी पर कट्टा” जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, तो यह न केवल बिहार का अपमान है बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा, “आप देश के पीएम हैं, मेरे भी पीएम हैं, आप पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन बिहार की धरती पर आकर जब आप कट्टा, गोली और बंदूक की बात करते हैं, तो यह बताता है कि आपने बिहार को क्या समझ लिया है?” कोसी पर 14 किलोमीटर लंबा बनाया बांध कहा कि यह वहीं बिहार है जो तप, तर्पण, ज्ञान, तपस्या, क्रांति और त्याग की भूमि है। उन्होंने कहा कि पहले इस देश ने ऐसे प्रधानमंत्री देखे जिन्होंने कोसी पर 14 किलोमीटर लंबा बांध बनाया, जिन्होंने आईआईटी, एम्स, इसरो और आईआईएम जैसे संस्थान देश को दिए, जिन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिया। लेकिन आज के प्रधानमंत्री बिहार की पहचान अपराध और हिंसा से जोड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोकामा में दिनदहाड़े हत्या होती है, और गिरफ्तारी तब होती है जब एनडीए उम्मीदवार की सहमति मिलती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने पार्टीजनों को यह सीख दी है कि सवाल पूरब का पूछो तो जवाब पश्चिम का दो। अपने शासनकाल की बात आने पर वे नेहरू जी पर ठीकरा फोड़ देते हैं। 11 साल मोदी और नीतीश की जुगलबंदी उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले दो दशकों से भाजपा की सरकार है, जिसमें 11 साल मोदी और नीतीश की जुगलबंदी चली, फिर भी सुपौल और बिहार विकास से कोसों दूर क्यों है। रेलवे ओवरब्रिज अब तक क्यों नहीं बना, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं का संकट क्यों बरकरार है? बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि कोसी बांध का जीर्णोद्धार आधुनिक तकनीक से कराने और बिहार को विकास की प्राथमिकता में लाने की बात कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वे लंबित रेलवे ओवरब्रिज पर भी गईं। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक दत्त, मिन्नत रहमानी सहित अन्य मौजूद थे। PM मोदी पर सुप्रिया श्रीनेत का हमला; सुपौल में कहा- बिहार की धरती को ‘कट्‌टा’ से नहीं, तप-त्याग से पहचाना जाए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News