बिहार के लिए यह चुनाव स्वर्णिम काल- चिराग पासवान:नवादा में बोले- जनता नहीं चाहेगी जंगलराज की वापसी, लोग विकास चाहते हैं अराजकता नहीं

Nov 8, 2025 - 16:30
 0  0
बिहार के लिए यह चुनाव स्वर्णिम काल- चिराग पासवान:नवादा में बोले- जनता नहीं चाहेगी जंगलराज की वापसी, लोग विकास चाहते हैं अराजकता नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र के अमावा पहुंचे। यहाँ उन्होंने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और जनता से विकास के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की। “दो विचारधाराओं के बीच है यह चुनाव” चिराग पासवान ने कहा कि यह चुनाव पूरे बिहारवासियों के लिए स्वर्णिम काल है। उन्होंने कहा, यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन की सरकार है, वहीं दूसरी तरफ अराजकता, भ्रष्टाचार और जंगलराज का प्रतीक गठबंधन खड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण के मतदान में ही तय कर दिया है कि राज्य में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता विकास चाहती है, अराजकता नहीं चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता अब अराजकता, भ्रष्टाचार और भय के माहौल को नहीं चाहती। बिहार में डबल इंजन की सरकार ने गांव-गांव तक सड़क, बिजली और शिक्षा का प्रसार किया है। जनता अब विकास चाहती है, न कि पुराने जंगलराज की वापसी,” उन्होंने कहा। स्थानीय प्रत्याशियों को दिया विजयी आशीर्वाद सभा के दौरान उन्होंने रजौली विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी बिमल राजवंशी और गोविंदपुर से अनिता मेहता को मंच पर विजयी माला पहनाई। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत से नवादा जिले के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। वोट दीजिए, ताकि विकास की रफ्तार बनी रहे चिराग ने कहा कि जनता के सहयोग से बिहार आज विकास की नई ऊंचाइयों पर है। उन्होंने नवादा के लोगों से अपील की कि वे सत्ताधारी दल के एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं, ताकि आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो और विकास की रफ्तार जारी रहे। सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। मंच पर एनडीए के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। चिराग पासवान के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जय बिहार, जय चिराग और फिर एक बार एनडीए सरकार के नारे लगाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News