बांका में हौदे में डूबने से बच्चे की मौत:प्रिंसिपल पर लापरवाही का लगा आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Oct 14, 2025 - 12:30
 0  0
बांका में हौदे में डूबने से बच्चे की मौत:प्रिंसिपल पर लापरवाही का लगा आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के मतंगिया गांव में रविवार शाम एक बच्चे की हौदे में डूबने से मौत हो गई। यह घटना प्राथमिक विद्यालय मतंगिया परिसर में बने एक पुराने हौदे में हुई। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 15 साल पहले स्कूल भवन निर्माण के दौरान प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने ईंट भिगोने के लिए चापाकल के पास 5-6 फीट गहरा हौदा बनवाया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी इसे भरा नहीं गया। समय के साथ यह हौदा घास-फूस से ढक गया, जिससे यह दुर्घटना का कारण बन गया। खेलते-खेलते हौदे में गिरा रविवार शाम गांव के बमबम शाह का बेटा जुगनू कुमार (8) खेलते-खेलते उसी हौदे में गिर गया। परिजनों ने बताया कि जुगनू घर से खेलने निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने लकड़ी डालकर हौदे की जांच की तो बच्चे का हाथ दिखाई दिया। उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक जुगनू अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता बमबम शाह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है। दोषी प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अशोक सिंह पर गंभीर लापरवाही और असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने दोषी प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, नए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दास ने बताया कि उन्हें अभी तक स्कूल का औपचारिक प्रभार नहीं मिला है। अशोक सिंह का बेटा ने बताया कि उनके पिता 'बाथरूम में हैं'। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News