बांका में स्कूल संचालक ने स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा:छात्र बोलता रहा- 'सर! मैंने हल्ला नहीं किया', संचालक बरसाते रहे छड़ी; शरीर पर छाले पड़े

Sep 25, 2025 - 08:30
 0  0
बांका में स्कूल संचालक ने स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा:छात्र बोलता रहा- 'सर! मैंने हल्ला नहीं किया', संचालक बरसाते रहे छड़ी; शरीर पर छाले पड़े
बांका के रजौन थाना क्षेत्र में बुधवार को खिड्डी गांव स्थित राकेश बाल विकास केंद्र खिड्डी आवासीय विद्यालय के संचालक द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार की देर शाम मामला सामने पहुंचा। जख्मी छात्र राजेश कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान विद्यालय के संचालक डॉ. गौरीशंकर सिंह ने उसे छड़ी से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके हाथ, पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आ गईं। छात्र के शरीर पर जगह-जगह छाले और फफोले पड़ गए हैं। पीड़ित छात्र ने कहा कि कक्षा में बच्चों के द्वारा शोर-गुल करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन वह खुद निर्दोष था। 'हल्ला करने के आरोप में गौरी सर ने पीटा' इसके बावजूद उसे बेहरमी की तरह पीटा गया। वीडियो में राजेश अपने साथियों और अभिभावकों को जख्म दिखाते हुए साफ कह रहा है कि “हल्ला करने के आरोप में गौरी सर ने हमें पीटा है, जबकि हम कुछ नहीं किए थे।” जख्मी छात्र फुल्ली डूमर प्रखंड के नौगांय निवासी संजय सिंह का बेटा है, जो अपने ननिहाल खिड्डी गांव में रहकर पढ़ाई करता है। जांघ, हाथ और कमर पर गहरे जख्म 24 सितंबर को यह घटना तब घटी जब वह कक्षा में मौजूद था। पिटाई के बाद छात्र के जांघ, हाथ और कमर पर गहरे जख्म उभर आए, जिससे पेरेंट्स सदमे में हैं। उनका कहना है कि शिक्षा देने के नाम पर बच्चों पर ऐसी क्रूरता असहनीय है। अवैध रूप से चलाई जा रही कोचिंग और आवासीय शिक्षा उक्त विद्यालय को केवल आठवीं कक्षा तक का लाइसेंस प्राप्त है। इसके बावजूद संचालक द्वारा अवैध रूप से नौंवीं और दसवीं क्लास की कोचिंग और आवासीय शिक्षा चलाई जा रही है। सरकारी स्कूलों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियम के अनुसार,सरकारी स्कूल समय से अतिरिक्त समय में कोचिंग और आवासीय विद्यालय चलाने के लिए निबंधन आवश्यक है, लेकिन संचालक बिना अनुमति के गोरखधंधा चला रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नारायण पंडित ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर विद्यालय संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News