बांका में सड़क हादसा, मां-बेटे सहित चार घायल:गुब्बारा पकड़ने दौड़ी बच्ची को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हुई

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
बांका में सड़क हादसा, मां-बेटे सहित चार घायल:गुब्बारा पकड़ने दौड़ी बच्ची को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हुई
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अमरपुर-शाहकुंड पथ पर मेढियानाथ पुल के पास हुआ। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। दुर्घटना कैसे हुई जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस से सड़क पर गुब्बारा गिर गया। दौना गांव की नाबालिग बच्ची मुस्कान खातून उस गुब्बारे को पकड़ने के लिए अचानक सड़क की ओर दौड़ पड़ी। इसी दौरान शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव निवासी टिंकू कुमार अपनी बड़ी चाची सुनैना देवी और उनके पुत्र गुड्डू कुमार के साथ बाइक से अमरपुर से घर लौट रहे थे। बच्ची को अचानक सड़क पर आता देख टिंकू कुमार ने उसे बचाने के लिए बाइक रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर बच्ची से टकरा गई। हादसे के परिणाम टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में बच्ची मुस्कान खातून, बाइक चालक टिंकू कुमार, सुनैना देवी और गुड्डू कुमार घायल हुए। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद को पहुंचे। राहत और इलाज घायलों को सड़क से उठाकर अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंची। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने समय पर राहत देकर गंभीर स्थिति को गंभीर स्थिति को संभालने में मदद की। पुलिस और प्रशासन ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है और आगे से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News