बांका में विकास योजनाओं की समीक्षा, महिला संवाद पर फोकस:प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू करने का दिया निर्देश

Sep 18, 2025 - 16:30
 0  0
बांका में विकास योजनाओं की समीक्षा, महिला संवाद पर फोकस:प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू करने का दिया निर्देश
बांका के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, महिला संवाद, आपका शहर आपकी बात और डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बांका प्रभारी मंत्री सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने की। बैठक से पहले प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मौके पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका विधायक राम नारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, नगर परिषद की मुख्य पार्षद, समिति के सदस्य, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, जिला स्तरीय पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मौजूद रहे। विकास योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जीविका समूहों से मिली अपेक्षाओं पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी विभागों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत योग्य महिलाओं और जीविका दीदी को 10 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सीएम जीविका सहायता राशि दिलाने के नाम पर महिलाओं से अवैध वसूली की शिकायत पर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। स्वच्छता अभियान और सौर लाइट मरम्मत पर जोर बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में चलाया जाएगा। पंचायतों में खराब पड़ी सौर लाइटों की त्वरित मरम्मत के निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिए गए। योजनाओं के निष्पादन में पारदर्शिता की अपील प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ सरकार की योजनाओं को तेजी से जनता तक पहुंचाएं। वहीं, भवन निर्माण मंत्री, सांसद और विधायकों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, अनुग्रह अनुदान, सड़क और बिजली से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू कर लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य होगा, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News