बांका में एक युवक की हत्या का मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त क्वार्टर के पास एक शव मिला था। शव को गलाने की नीयत से उसके ऊपर नमक डाल दिया गया था। मृतक की पहचान जगतपुर निवासी अंकित झा के रूप में हुई थी। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में टीम का गठन कर करवाई की गई। जांच में पता चला कि अवैध संबंध में हत्या की गई थी। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने शनिवार की देर संध्या 7:30 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एफएसएल भागलपुर की टीम ने घटनास्थल की जांच में बगल के कमरे की दीवार और बाहर खून के निशान पाए। मृतक के भाई आशुतोष झा की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी की बहन से था अवैध संबंध जांच में पता चला कि मृतक अंकित झा का आरोपी भोला झा की बहन से अवैध संबंध था। इसी कारण परिवार में विवाद चल रहा था। पुलिस ने एसडीपीओ बांका के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। छापेमारी में तीन आरोपियों भोला झा, उसके पिता नवल किशोर चौधरी और मां रामदूलारी देवी को गिरफ्तार किया गया। भोला झा की निशानदेही पर उसके घर से खून से सनी कुल्हाड़ी, कपड़े और झाड़ू बरामद हुए हैं। अवैध संबंध को लेकर योजना बनाकर हत्या की गई। इस छापेमारी दल में बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत 11 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। चौथे आरोपी सतीश चौधरी की तलाश जारी है।