बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिरी:बक्सर में 3 लोग घायल, तेज रफ्तार; ओवर टेक करना बना हादसे की वजह

Nov 16, 2025 - 22:30
 0  0
बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिरी:बक्सर में 3 लोग घायल, तेज रफ्तार; ओवर टेक करना बना हादसे की वजह
बक्सर के चौसा में रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चौसा बाजार के पास पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर फंसे बारातियों को बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी में कूदकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बराती राकेश कुमार (45 वर्ष) और चंद्रप्रकाश कुमार (20 वर्ष) खतरे से बाहर हैं। यूपी के करहिया निवासी मिठाई कुमार (50 वर्ष) की हालत गंभीर पाई गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चौसा से बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय स्कॉर्पियो मिठाई कुमार ही चला रहे थे। दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा प्रत्यक्षदर्शी चंदन उपाध्याय ने बताया कि स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गति से आ रही थी। दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे के समय स्कॉर्पियो में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे। बराती विवेक कुमार ने बताया कि बरात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शायर गांव से चौसा बाजार स्थित जगत कुशवाहा के घर जा रही थी। यह हादसा रास्ते में हुआ। मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती टीम को मौके पर भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News