बक्सर में अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च:DSP बाले-विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में रखी जा रही निगरानी

Oct 7, 2025 - 20:30
 0  0
बक्सर में अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च:DSP बाले-विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में रखी जा रही निगरानी
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की घोषणा के बाद बक्सर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च बक्सर सदर डीएसपी के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा निकाला गया। नगर थाना परिसर से शुरू होकर यह मार्च ज्योति चौक, अंबेडकर चौक, स्टेशन रोड और बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का संदेश देना और चुनाव से पहले किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। अतिसंवेदनशील इलाकों में रखी जा रही निगरानी डीएसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लगातार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। डीएसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में विश्वास पैदा करना और यह संदेश देना है कि प्रशासन हर परिस्थिति में तैयार है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि चुनाव को शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस बल के अधिकारी, थानेदार और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News