बक्सर में SIS सिक्योरिटी के 100 पदों पर भर्ती:25 नवंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित, 17 से 25 हजार तक मिलेगा वेतन

Nov 24, 2025 - 11:30
 0  0
बक्सर में SIS सिक्योरिटी के 100 पदों पर भर्ती:25 नवंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित, 17 से 25 हजार तक मिलेगा वेतन
बक्सर जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय, बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर (ITI परिसर) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ना उद्देश्य जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले के योग्य और इच्छुक युवा-युवतियों को कंपनियों से सीधे जोड़ना है, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इस शिविर में SIS सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हो रही है, जो युवाओं का चयन गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए करेगी। 19 से 40 साल के आयु वर्ग के युवक होंगे पात्र कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में मैट्रिक और इंटर पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 100 पदों पर भर्ती, पूरे देश में तैनाती नियोक्ता कंपनी ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 रिक्त पदों की घोषणा की है। चयनित अभ्यर्थियों को 17,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह (CTC) तक का वेतनमान दिया जाएगा। कार्यस्थल पूरे भारत (पैन इंडिया) में उपलब्ध होगा, यानी सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में की जा सकेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से की अपील जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने जिले के सभी बेरोजगार एवं पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अधिक संख्या में शिविर में शामिल हों। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच जिला नियोजनालय पहुंचकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इन दस्तावेजों को साथ लाना होगा जरूरी शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें मुख्य रूप से, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्नातक के दस्तावेज (यदि उपलब्ध हों)। NCS पोर्टल पर मुफ्त निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि शिविर स्थल पर ही अभ्यर्थियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर निशुल्क निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके माध्यम से युवा आगे आने वाले रोजगार अवसरों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और भविष्य में भी आवेदन करने का अवसर मिलता रहेगा। रोजगार शिविर की आयोजन सूचना जारी होने के बाद जिले के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि ऐसे प्रयास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और जिले की आर्थिक प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News