प्रारूप निर्वाचन सूची में दावा-आपत्ति के लिए विशेष कैंप का आयोजन

Aug 3, 2025 - 04:30
 0  0
प्रारूप निर्वाचन सूची में दावा-आपत्ति के लिए विशेष कैंप का आयोजन
भास्कर न्यूज |सहरसा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारूप निर्वाचक सूची में दावा-आपत्ति हेतु जिलांतर्गत सभी प्रखंडों एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, शहरी निकाय कार्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत के कार्यालय में किया गया है। कैंप 2 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए लगाया जाएगा। विशेष कैंप का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा किया गया। शनिवार को जिला स्तर पर भी अतिरिक्त विशेष कैंप की व्यवस्था आम नागरिकों के सहयोग हेतु किया गया। इस कैंप का उद्देश्य ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News