पूर्व मंत्री ने भ्रष्टाचार, उत्पीड़न के खिलाफ उठाया कदम:गोविंदपुर में पीड़ित परिवार से मिले, न्याय का दिलाया भरोसा

Nov 15, 2025 - 21:30
 0  0
पूर्व मंत्री ने भ्रष्टाचार, उत्पीड़न के खिलाफ उठाया कदम:गोविंदपुर में पीड़ित परिवार से मिले, न्याय का दिलाया भरोसा
नवादा में पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई गोविंदपुर प्रखंड की मरूई पंचायत के सुंदरा काजीचक गांव से हुई, जहां चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक जयकरण यादव पर एक निर्दोष परिवार के साथ मारपीट का आरोप है। राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर राजकृष्णा ट्रस्ट के पदाधिकारी और फील्ड वर्कर काजीचक सुंदरा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित रामोतार यादव ने ट्रस्ट की टीम को बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद मुखिया जयकरण यादव और राजद समर्थक कौशल यादव ने लालटेन को वोट न देने और मो. कामरान का समर्थन करने के कारण उन्हें और उनके परिवार को बेरहमी से पीटा था। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रामोतार यादव ने अपने जख्म दिखाते हुए बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय दहशत में है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद ने टेलीफोन पर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट परिवार उनके साथ है और कानून एवं संविधान के दायरे में रहकर उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने परिवार को डरने की आवश्यकता न होने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने ट्रस्ट की टीम के साथ एनजीओ रिवॉर्ड द्वारा संचालित केंद्रीयकृत रसोई घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और संचालन विधि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह निरीक्षण एक विद्यालय में घटिया मध्याह्न भोजन और भोजन की कम मात्रा पहुंचने की शिकायत के वीडियो वायरल होने के बाद किया गया था। पुष्पा राजवंशी ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News