पूर्णिया में स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार की मौत:हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार, पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Dec 2, 2025 - 19:30
 0  0
पूर्णिया में स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार की मौत:हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार, पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूर्णिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से भाग निकला। हादसा कृत्यानंद नगर के गोकुलपुर चौक के समीप हुआ। मृतक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। इधर युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुंची, चीख पुकार मच गया। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया सुमित बाइक से दो अन्य दोस्तों संग बाजार के लिए निकला था, तभी धमदाहा में सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए, बल्कि बाइक सवार दो युवक ने हादसे के कुछ ही मिनटों बाद सड़क पर तड़पकर दम तोड़ दिया। मौका पाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग निकला उधर, जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे। इस बीच मौका पाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग निकला। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि राजेश यादव GMCH पहुंचे। परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News