पूर्णिया में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:ऑफिस से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने मारी थी टक्कर, मौके पर गई जान

Nov 19, 2025 - 16:30
 0  0
पूर्णिया में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:ऑफिस से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने मारी थी टक्कर, मौके पर गई जान
पूर्णिया के बड़हरा कोठी में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोग जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के चन्द्रही पुल के समीप हुआ। मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के नेहरू चौक कोरियानी टोला निवासी संतोष शर्मा के बेटे आशुतोष कुमार 22 के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। जियो शो रूम में काम करता था आशुतोष घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता संतोष शर्मा ने बताया कि आशुतोष कुमार बड़हरा कोठी में जियो शोरूम में काम करता था। वो रोजाना की तरह धमदाहा स्थित घर से बड़हरा कोठी गया था। काम से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरस्त था कि मौके पर ही युवक मौत हो गई। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इधर टक्कर की जोरदार आवाज के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख चालक वाहन लेकर भाग निकला। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित किया मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस और परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर स्थानीय ने बताया चन्द्रही पुल के समीप अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट ना लगे होने की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है। इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर स्ट्राइक लगाने की मांग की गई है, मगर अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। इधर युवक के मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, चीख पुकार मच गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News