पूर्णिया में संदिग्ध हालत में युवक की मौत:सड़क किनारे मिला शव, नशे के ओवरडोज से जान जाने की आशंका; मृतक की पहचान नहीं

Sep 8, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में संदिग्ध हालत में युवक की मौत:सड़क किनारे मिला शव, नशे के ओवरडोज से जान जाने की आशंका; मृतक की पहचान नहीं
पूर्णिया में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस एंगल से छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गुलाबबाग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक इस इलाके में नशे के सेवन के लिए अक्सर आता था। नशे के बढ़ते कारोबार ने एक और जिंदगी छीन ली। हालांकि इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी खुलकर कहा जा सकेगा। प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लोगों का कहना है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग यहां झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इसके आड़ में स्मैक, नशीला सिरप, इंजेक्शन बेचा जाता है। इस वजह से यह इलाका अपराधियों और नशेड़ियों का गढ़ बन चुका है। अवैध धंधों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। नशे की गिरफ्त में आकर कई युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। यहां हर रोज किशोर और युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रही है। आरोप है कि यहां सिर्फ नशे का कारोबार ही नहीं, बल्कि चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा भी फल-फूल रहा है। शाम ढलते ही यहां का माहौल बदल जाता है। सड़क किनारे नशेड़ी झुंड बनाकर बैठते हैं और अवैध गतिविधियों के कारण आम लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। इलाके के लोग लंबे समय से डर के माहौल में जी रहे हैं। प्रशासन को बार-बार शिकायत देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद आज एक युवक की जान बच जाती।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News