पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले एनडीए की अहम प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान एनडीए के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही लोगों को पीएम के कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और मंत्री लेसी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उद्घाटन के पहले ही दिन पूर्णिया से दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होगी। आने वाले सालों में एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। यहां का रनवे इतना बड़ा है कि दुनिया का कोई भी विमान उतर सकता है। इससे न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को फायदा होगा। करीब 40 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विशाल जनसभा के शीशा बड़ी मैदान में आयोजित की जाएगी। इसी मंच से पीएम हवाई सेवा और विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। एयर कनेक्टिविटी से पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र का आर्थिक-सामाजिक विकास तेज होगा। नीतीश कुमार के शासन से पहले पूर्णिया से पटना की दूरी तय करने में 12 से 14 घंटे लगते थे। अब यह सफर 5 से 6 घंटे में पूरा हो जाता है। पंचायतों में 5 फीसदी और नौकरियों में 35 फीसदी का आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त किया गया। 11 लाख महिलाओं को जीविका समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया गया। नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया और गांव-गांव बिजली पहुंचाई। यही वजह है कि आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों पर खड़ा है। 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे वहीं, जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट की तरह पूर्णिया एयरपोर्ट भी लोगों के लिए बड़ी राहत देगा। दरभंगा से उड़ानों की भारी मांग रहती है, उसी तरह पूर्णिया से भी हवाई सेवा क्षेत्र की किस्मत बदलेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को न केवल हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे, बल्कि वंदे भारत ट्रेन और लगभग 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।