​​​​​​​अंधेरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक:जमुई में पिता घायल, पीछे बैठा बेटी सुरक्षित

Sep 13, 2025 - 08:30
 0  0
​​​​​​​अंधेरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक:जमुई में पिता घायल, पीछे बैठा बेटी सुरक्षित
जमुई-देवघर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक दुर्घटना हुई। बरहट प्रखंड के कटौना सिसोदिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में पतौना निवासी 65 वर्षीय जवाहर तांती घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय थाने की पुलिस घायल को सदर अस्पताल ले गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में घायल के बेटे ने बताया कि उनके पिता महूली गांव से लौट रहे थे। वह भी पीछे की बाइक पर था। अंधेरा होने के कारण उनके पिता की बाइक ट्रक से टकरा गई। मलयपुर थाने और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। यातायात थानाध्यक्ष आरएन अकेला के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News