पश्चिम चंपारण में मतदान के लिए कंट्रोल रूम बना:समाहरणालय सभागार में 24 घंटे एक्टिव रहेगा, मिलेगी तुरंत मदद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पश्चिम चंपारण में मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मतदाताओं की सुविधा और चुनावी व्यवस्था की वास्तविक समय पर निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बेतिया समाहरणालय में विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मतदान दिवस पर लगातार सक्रिय रहेगा और किसी भी शिकायत या आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार, यह नियंत्रण कक्ष मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में प्रशिक्षित कर्मियों को नियुक्त किया गया है, जो चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देंगे। सीधे हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क प्रशासन ने बताया कि मतदाता, बूथ पर तैनात कर्मी या कोई भी जिम्मेदार नागरिक यदि मतदान के दौरान किसी अनियमितता, तकनीकी समस्या या सुरक्षा संबंधी सूचना देना चाहता है, तो वह सीधे हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। विधानसभा क्षेत्रवार संपर्क नंबर इस प्रकार हैं: वाल्मीकिनगर (06254-246617), रामनगर (अ.जा.) (06254-246618), नरकटियागंज (06254-246619), बगहा (06254-246620), लौरिया (06254-246621), नौतन (06254-246630), चनपटिया (06254-246631), बेतिया (06254-246632) और सिकटा (06254-246634)। कॉल या सूचना को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये सभी नंबर मतदान दिवस पर सक्रिय रहेंगे, और हर कॉल या सूचना को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने आम मतदाताओं से अपील की है कि यदि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी, धमकी, ईवीएम खराबी या मतदाता सूची से जुड़ी समस्या दिखाई दे, तो उसे तुरंत नियंत्रण कक्ष में सूचित करें। ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखा जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक प्रशासन ने सुरक्षा, निगरानी और तकनीकी सहायता की मजबूत व्यवस्था की है ताकि पश्चिम चंपारण में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0