पत्नी गई मायके, पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली:कोर्ट परिसर में पिटाई, कॉलर पकड़ जज के पास ले जा रही थी बीबी; पहुंची पुलिस

Aug 15, 2025 - 20:30
 0  0
पत्नी गई मायके, पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली:कोर्ट परिसर में पिटाई, कॉलर पकड़ जज के पास ले जा रही थी बीबी; पहुंची पुलिस
पूर्णिया में शुक्रवार को दंपती के बीच विवाद हो गया। कोर्ट परिसर में पत्नी ने पति की पिटाई कर दी। शर्ट का कॉलर पकड़ उसे जज के सामने ले जाने लगी। कोर्ट में हंगामा की सूचना पाकर के हाट थाना की पुलिस पहुंची, फिर किसी तरह मामला शांत हुआ। युवक सरसी थाना क्षेत्र के बेला चांदपुर निवासी अमित कुमार (30) है। जिसने 3 साल पहले गुड़िया देवी (25) से शादी की थी। गुड़िया देवी 1 साल से मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल अपने मायके में रहती है। इसी बीच अमित ने चोरी-छिपे एक शादीशुदा महिला से मंदिर में शादी कर ली थी। पहली पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। आज अमित कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था, ताकि रिश्ता कानूनी रूप से वैध हो जाए। इसी दौरान पहली पत्नी गुड़िया पहुंच गई। जिसके बाद कोर्ट परिसर में 2 घंटे तक हंगामा हुआ। पत्नी गुड़िया ने कहा कि पति ने मुझे धोखे में रखा और दूसरी शादी की बात छिपाई, जबकि पति का कहना है कि पहली पत्नी के रोज-रोज के ड्रामे से मेरा जीवन नर्क बना था। ससुर की गंदी नजर से परेशान होकर मायके चली गई थी पहली पत्नी गुड़िया देवी ने कहा कि 2023 में 27 नवंबर को मेरी अमित से शादी हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान- दहेज देकर बड़े ही धूमधाम से उसकी शादी की। मगर शादी के कुछ समय बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति अमित और ससुर विनोद यादव दोनों घर में बैठकर एक साथ शराब पीते। ससुर की बुरी नजर थी। ससुर ने शराब के नशे में उसके साथ गलत करना चाहा था। जिसका विरोध किया था और पति से शिकायत की थी। मगर पति ने इस बात को टाल दिया, जिससे ससुर का मनोबल और बढ़ गया था। मैं जब भी घर में अकेली रहती ससुर घूरते और गंदी नजरों से देखते थे। इससे तंग आकर मैं मायके चली गई थी। इसे लेकर पंचायत भी बैठी, जो बेनतीजा साबित हुई। कोई समाधान नहीं निकल सका। बाद में पति ने तलाक देने को कहा। मगर मैं तलाक नहीं देना चाहती थी। ये केस कोर्ट में चल ही रहा था कि अमित कुमार ने भवानीपुर की रहने वाली शादीशुदा महिला से शादी कर ली। एक बच्चा भी है। जबकि दूसरी पत्नी का पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। पति ने मुझे ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था गुड़िया ने कहा कि एक साल में अपने पति से फोन पर कई बार बात करने की कोशिश की, मगर पति ने मुझे ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। पति दूसरी पत्नी के लिए मुझे छोड़ना चाहता है। पति दूसरी पत्नी को लेकर पूर्णिया सिविल कोर्ट उससे कानूनी तौर पर शादी करने पहुंचा था। मगर इससे पहले ही मुझे भनक लग गई। मैं अपने परिवार के साथ कोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद हंगामा हुआ। गुड़िया के आरोप गलत है- ससुर अमित के पिता विनोद यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गुड़िया अपनी मर्जी से मायके गई थी। उसे वापस लाने के कई प्रयास किए गए और जब वह नहीं आई तो थक-हारकर केस करना पड़ा। परिवार परामर्श केंद्र में बुलाए जाने पर भी गुड़िया नहीं आई, जिसके बाद मैंने अपने बेटे की दूसरी शादी करा दी थी। आज बेटा दूसरी शादी को कानूनी मान्यता देने पूर्णिया पहुंचा था। इसी दौरान पहली पत्नी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। युवक के वकील ने बताया कि पत्नी ने जीवन को नरक बनाकर रख दिया है। इस वजह से फैमिली कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है। किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों में से किसी भी पक्ष ने इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझा लिया था और दोनों पक्ष को समझाकर घर भेज दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News