पटना हॉस्टल कांड में SIT का गठन, NEET छात्रा मौत मामले में SSP ने क्या-क्या बताया?

Jan 16, 2026 - 18:30
 0  0
पटना हॉस्टल कांड में SIT का गठन, NEET छात्रा मौत मामले में SSP ने क्या-क्या बताया?

Patna NEET Chhatra Case: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. घटना के चार दिन बाद गुरुवार को सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे केस को नया मोड़ दे दिया है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इस खुलासे के बाद मामला बेहद गंभीर हो गया है. पुलिस ने अब जांच की दिशा बदल दी है. दुष्कर्म के एंगल से केस की पड़ताल शुरू कर दी गई है.

सेकेंड ओपिनियन के लिए पटना एम्स भेजा गया रिपोर्ट

शुक्रवार को इस पूरे मामले पर पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अब केस को और गंभीरता से लिया जा रहा है. किसी भी चूक से बचने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सेकेंड ओपिनियन के लिए पटना एम्स भेजा जा रहा है. SSP ने कहा कि एम्स के डॉक्टर रिपोर्ट की दोबारा जांच करेंगे. गलत रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

केस में SIT का गठन, खंगाले जा रहे CCTV

परिजनों की मांग पर पुलिस ने इस केस में SIT का गठन कर दिया है. पहले परिवार SIT बनाने की मांग कर रहा था. अब एक विशेष टीम को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस पटना से जहानाबाद तक हर एंगल से जांच कर रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. हॉस्टल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस परिजनों को दिखाएगी CCTV फुटेज

परिजन लगातार CCTV फुटेज दिखाने की मांग कर रहे थे. SSP ने साफ कहा कि पुलिस इसके लिए तैयार है. जांच से जुड़ी सभी CCTV फुटेज परिजनों को दिखाई जाएंगी, ताकि किसी तरह का संदेह न रहे. इस केस को लेकर इलाके में आक्रोश है. लोग दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छात्रा के परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

अब एम्स की रिपोर्ट और SIT की जांच पर सबकी नजर टिकी है. इस मामले में आगे क्या खुलासा होता है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड में बड़ा खुलासा, यौन शोषण के बाद NEET छात्रा की हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बढ़ाई उलझन

The post पटना हॉस्टल कांड में SIT का गठन, NEET छात्रा मौत मामले में SSP ने क्या-क्या बताया? appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief