पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस मामले पर सियासत तेज, परिजनों के साथ SSP से मिले प्रशांत किशोर

Jan 17, 2026 - 18:30
 0  0
पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस मामले पर सियासत तेज, परिजनों के साथ SSP से मिले प्रशांत किशोर

Patna NEET Chhatra Case: पटना के शंभु गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी. उसे तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. घटना के चार दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया. इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. प्रशांत किशोर शनिवार को SSP से मिले हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस की प्रेस रिलीज में साफ कहा गया कि छात्रा के साथ यौन शोषण हुआ है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. इसके बाद मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी गरमा गया.

परिजनों से मिलने जहानाबाद पहुंचे थे PK

शुक्रवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जहानाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की. उनका दर्द सुना. उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि वह इस मामले को लेकर SSP और वरीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

परिजनों से मिलने के बाद SSP से मिले PK

शनिवार को प्रशांत किशोर पटना में SSP कार्तिकेय शर्मा से मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है. उम्मीद है कि SIT निष्पक्ष जांच करेगी. दोषियों को सजा मिलेगी. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.

प्रशांत किशोर ने बताई SSP से मिलने की दो वजहें

प्रशांत किशोर ने बताया कि SSP से मिलने की दो वजहें रहीं. पहली वजह यह थीं कि जो महिला अधिकारी इस केस की जांच कर रहीं थीं. उनके खिलाफ परिजनों का आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि अधिकारी ने लापरवाही बरती है. वे विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मांग को मैंने SSP के सामने रखा.

दूसरा कारण हालिया धरना प्रदर्शन से जुड़ा है. घटना के विरोध में कारगिल चौक पर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था. उन लोगों पर FIR दर्ज कर दी गई. प्रशांत किशोर ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध पर FIR करना उचित नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर भी उन्होंने SSP से बातचीत की.

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार ने IG के अंतर्गत SIT का गठन किया है. जांच को आगे बढ़ने दिया जाए. परिजनों की बात सरकार तक पहुंचा दी गई है. सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है. जांच प्रक्रिया जारी है.

PK के बाद SSP ने भी की मीडिया से बातचीत

इस मामले पर SSP कार्तिकेय शर्मा ने भी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि SIT गठित कर दी गई है. जांच का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है. फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. छात्रा के मोबाइल फोन की भी फोरेंसिक जांच हो रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगती थीं महंगी-महंगी गाड़ियां, प्रभात खबर के कैमरे पर लोगों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

The post पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस मामले पर सियासत तेज, परिजनों के साथ SSP से मिले प्रशांत किशोर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief